शिमला: हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जलोग में भाजपा के उम्मीदवार रवि मेहता के लिए प्रचार करने पहुंचे और चुनावी रैली को संबोधित किया जहां पर अनुराग ठाकुर ने रवि मेहता के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि रवि मेहता जमीन से जुड़े नेता है और यहां पर कांग्रेस का विधायक होते हुए भी भाजपा की सरकार ने काफी कार्य किए हैं । एचपीसीए के तहत यहां पर पहले ही खेल मैदान बनाए गए हैं और रवि मेहता जीतकर आते हैं तो हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास हुआ है एम्स रेलवे लाइन के साथ ही कई विकास कार्य हुए हैं वहीं उन्होंने बस को धक्का लगाने वाले वीडियो वायरल होने पर भी उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आते वक्त बस सड़क में खराब हो गई थी उन्होंने नीचे उतर कर बस को धक्का लगाया और इस बार शिमला ग्रामीण के विधायक और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पोस्ट किया कि केंद्रीय मंत्री होते हुए भी बस को धक्का लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि वे सबसे पहले भारतीय हैं जमीन से जुड़े हुए हैं लोगो के साथ मुश्किल घड़ी में खड़े होते है। उन्होंने कहा कि एक आम आदमी और राजवाड़ा शाही में कुछ तो फर्क है।
वहीं भाजपा उम्मीदवार रवि मेहता ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से इस बार रिवाज बदलेगा उसी तरह से शिमला ग्रामीण विधानसभा में भी रिवाज बदलने वाला है ग्रामीण की जनता का उन्हें सहयोग मिला है और इस बार यहां पर कमल खिलेगा उन्होंने कहा कि 5 साल में जयराम सरकार ने इस क्षेत्र में विकास करवाया है एसडीएम कार्यालय देने के साथ ही डिग्री कॉलेज सड़कों का निर्माण करवाया है वहीं उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी विधायक थे लेकिन विधायक रहते हुए उन्होंने यहां पर एसडीम कार्यालय क्यों नहीं खोला ओर अब सवाल खड़े करें लेकिन अब लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं और यहां पर जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएंगे।