Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमतेजदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार.. आरोपी फरार

तेजदार हथियार से युवक की गर्दन पर प्रहार.. आरोपी फरार

शिमला: जिला शिमला के पुलिस थाना चिड़गांव के अंतर्गत बटवाड़ी गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय मनोज निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो यहां बटवाड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मनोज के साथ काम करने वाला दूसरा युवक दीपक ने मनोज के शव को खेत में पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक की गर्दन पर किसी ने तेजधार हथियार से हमला किया हुआ था जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। इसके साथ ही घटनास्थल की गहनता से पड़ताल करने के लिए फोरेसिंक साइंस लैब (एफएसएल) जुन्गा से विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया है।

Most Popular