Sunday, August 17, 2025
Homeऊनायुवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन.. मानसिक तौर पर था बीमार

युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन.. मानसिक तौर पर था बीमार

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में जहरीले पदार्थ का सेवन करने के चलते एक 26 वर्षीय युवक की जान चली गई। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत पड़ते पुलिस थाना अंब के दियाड़ा का है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मानसिक तौर पर कमजोर था। 

 

मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय विजय कुमार पुत्र बलवान सिंह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक विजय बचपन से ही मानसिक तौर पर कमजोर था। इस दौरान बीते रविवार को रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस वजह से उसे उल्टियां आना शुरु हो गया। 

तबियत बिगड़ता देख परिजन उसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते वक्त उसकी जान चली गई।  

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 
इसके साथ ही मामले के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के स्वजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Most Popular