Monday, July 14, 2025
Homeमंडीअगस्त महीने के अंत तक पूरा हो शिवधाम के पहले चरण का...

अगस्त महीने के अंत तक पूरा हो शिवधाम के पहले चरण का कार्य – मुख्यमंत्री

मंडी: मंडी शहर के साथ लगते कांगनीधार जंगल में 140 करोड़ की लागत से भगवान शिव के भव्य धाम का निर्माण किया जा रहा है, जिसे शिवधाम नाम दिया गया है। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को शिवधाम के पहले चरण का कार्य अगस्त महीने के अंत तक पूरा करने निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने आज धर्मशाला जाने से पहले शिवधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के उपरांत दिए। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात के कारण आने वाले समय में निर्माण कार्य में देरी हो सकती है, इसलिए अधिकारी समय पर निर्माण कार्य में तेजी लाएं और इस कार्य को अगस्त महीने के अंत तक हर हाल में पूरा करें।उन्होंने बताया कि शिवधाम के दूसरे चरण का निर्माण एडीबी के माध्यम से करवाया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के लिए एडीबी का 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है और इसके तहत प्रदेश में विकास के बहुत से कार्य करवाए जाएंगे। अधिकारियों को दूसरे चरण की डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में शिवधाम का बनना प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है और इसे शिव की नगरी भी कहा जाता है। यहां पर भगवान शिव का भव्य धाम बनाया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में यहां धार्मिक पर्यटन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Most Popular