Monday, September 15, 2025
Homeमंडीढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत

ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत

मृगेंद्र पाल

गोहर : जंजैहली थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिल्हिबागी के घोरला पत्थर नामक स्थान के एक ग्रामीण शव प्राप्त हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चनौल ढांक से आठ सौ फिट गहरी खाई में घर से एक दूर गिर कर ग्रामीण की मौत हो गयी। पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर कुमारी डिंपल के साथ घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ कर दी है। शव की पहचान लुद्रमनि के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गयी हुई थी। मंगलवार को लुद्रमनि घर पर ही था और सारा दिन अपने खेतों में काम करता हुआ देखा गया था। बुधवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने उसे उसके घर के पास एक ढांक से नीचे अर्धनग्न अवस्था में अचेत पाया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत के वार्ड सदस्य धनदेव को दी। जिसके बाद परिजनों व जंजैहली पुलिस को सूचित किया गया। मौके परिजन जिसमें मृतक के भाई, पिता पुलिस टीम पहुंच गयी। जहां मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाया की लुद्रमनि की मौत ढांक से गिरकर ही हुई है, जिस पर मृतक के परिजनों ने भी कोई शक व् शुबा जाहिर नहीं किया है।

थाना के एएसआई मोहन जोशी ने बताया की मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

Most Popular