शिमला: राजधानी शिमला में पुलिस की हिरासत से फरार कैदी का सुराख नही लग पाया है. कैदी के भागने की पूरी वरदाद सीसीटीवी में कैद हो गई है कैदी के भागने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे कैदी पुलिस कर्मियों से अपना हाथ छुड़ाता है और सड़क किनारे से छलांग लगाते हुए फरार हो जाता है. आरोपी पर सास से अननेचुरल सेक्स और हत्या का आरोप है और वह न्यायिक हिरासत में चल रहा था. पुलिस द्वारा उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था।
वही पुलिस दूसरे दिन भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने वीरवार को तवी मोड़ से सटे टूटू जंगल के इलाके में ड्रोन कैमरे के जरिए भी फरार आरोपी की तलाशी की. पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए. हर बस और अन्य वाहनों की जांच की जा रही है.ओर लोगो से भी सहयोग की अपील की है। शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि कैदी की तलाश की जा रही है.अभी तक कोई सुराख नही लगा है और जगह जगह नाके लगाए गए है।