Sunday, April 20, 2025
Homeशिमलाहादसे का शिकार हुआ वाहन.. मां की मौत बेटा घायल

हादसे का शिकार हुआ वाहन.. मां की मौत बेटा घायल

शिमला: हिमाचल में सड़क हादसे आए दिन बढ़ते ही जा रहें हैं। शिमला जिला के कोटखाई में सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल बताया जा रहा है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कोटखाई दरकोटी में वाहन ( HP-09A-2088) हादसे का शिकार हो गया। हनफ बेगम पत्नी सादिक मोहम्मद निवासा दरकोटी कोटखाई बेटे फैज मुहम्मद के साथ वाहन में सवार हो कर जा रही थी। इसी बीच गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा घायल है। बेटे फैज मुहम्मद को पहले कोटखाई अस्पताल लाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी रेफर किया गाया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कोटखाई पुलिस के अनुसार हादसे में मां की मौत हुई है जबकि बेटा घायल है , घायल का इलाज आईजीएमसी में चल रहा है।

Most Popular