Thursday, September 19, 2024
Homeलाइफस्टाइलबदलने वाला है WhatsApp यूज़ करने का अंदाज,शामिल होने वाली है नई...

बदलने वाला है WhatsApp यूज़ करने का अंदाज,शामिल होने वाली है नई अपडेट

आज हर शख्स स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता है। इंडिया में जिस भी व्यक्ति के पास SmartPhone है उसके पास व्हाट्सऐप भी जरूर है। सिर्फ भारत में ही करोड़ों यूजर व्हाट्सऐप चलाते हैं और WhatsApp भी अपने यूज़र्स का पूरा ध्यान रखती है। Facebook से Meta में तब्दील हुई कंपनी के पास व्हाट्सऐप का मालिकाना हक है और यह कंपनी अपने यूजर्स के अनुभव को और ज्यादा बेहतर करने के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है। इसी कड़ी में अब WhatsApp group feature में भी एक नई अपडेट शामिल होने जा रही है जो व्हाट्सऐप यूज़ करने का एक्सपीरियंस शानदार कर देगी।

WhatsApp feature Past Participants

व्हाट्सऐप के जिस नए फीचर की बात हम कर रहे हैं उसका नाम ‘Past Participants’ बताया गया है। यह फीचर WhatsApp group chats से जुड़ा हुआ है। इस नई अपडेट के तहत व्हाट्सऐप ग्रुप का कोई भी मेंबर यह देख सकेगा कि पिछले 60 दिनों के भीतर कौन सा सदस्य ग्रुप छोड़कर गया है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इस फीचर को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन WABetaInfo द्वारा इस फीचर अपडेट को WhatsApp beta वर्ज़न में स्पॉट किया गया है।

फ्लैश कॉल्स वेरिफिकेशन भी व्हाट्सऐप के नए फीचर के रूप में जल्द सामने आ सकता है। आम तौर पर जब व्हाट्सऐप अकाउंट किसी फोन में एक्टिवेट किया जाता है तो उसकी वेरिफिकेशन के लिए कंपनी SMS के जरिये 6 digit code सेंड करती है। लेकिन ‘Flash Calls Verification‘ में व्हाट्सऐप इस तरह की वेरिफिकेशन्स एसएमस के जरिये नहीं बल्कि डायरेक्ट फोन कॉल करके करेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचस सबसे पहले एंड्ररॉयड यूजर्स को मिलेगा।

इंडिया में व्हाट्सऐप अपनी पॉलिसी को लेकर काफी सख्त है। मेटा नहीं चाहती है कि व्हाट्सऐप का गलत प्रयोग किया जाए और इसके लिए कंपनी ने कई तरह की गाइडलाइन्स जारी कर रखी है। जो यूजर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं व्हाट्सऐप डायरेक्ट उनके अकाउंट्स को ब्लॉक व बैन कर देती है। इसी कड़ी में मई 2022 में कंपनी एक करोड़ 90 लाख व्हाट्सऐप अकाउंट बंद कर चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में WhatsApp Account Ban को लेकर कंपनी का कहना है कि ये अकाउंट्स गलत कंटेंट और अनैतिक कार्यो की वजह बैन किए गए हैं।

Whatsapp updates
Technology

Most Popular