Wednesday, December 18, 2024
HomeCongressप्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश को आजतक कुछ भी नहीं हुआ हासिल.....

प्रधानमंत्री के दौरे से प्रदेश को आजतक कुछ भी नहीं हुआ हासिल.. करोड़ो के ऋण में चल रही सरकार – बुशहरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने  कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2022 को षिमला आ रहे हैं प्रधानमंत्री के नाते प्रदेश कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है । नरेंद्र मोदी कई बार इससे पहले भी प्रदेश के दौरे पर आए है परंतु प्रदेश को उनके दौरे से आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 70 हजार करोड के ऋण से यह सरकार चल रही है जबकि प्रधानमंत्री ने आज तक कोई भी आर्थिक पैकेज इस प्रदेष को नहीं दिया और अनेकों वायदे प्रदेश की जनता के साथ करके गये है परंतु एक भी वायदा आज तक पूरा नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री 2017 में विधानसभा और नगर निगम के चुनाव से ठीक पहले षिमला आए थे जिसमें उन्होंने एैतिहासिक रिज मैदान पर यह घोषणा की थी कि इस प्रदेष को जहां देव भूमि के नाम से जाना जाता है तथा यहां के लोगों की आजिविका सेब व अन्य फलों से चलती है यहां पर पैदा होने वाले सेबों से बनने वाले जूस को 15 प्रतिक्षत अन्य ठण्डे पेय प्रदार्थ में मिलाया जाएगा तथा बाहर के देषों से आयात होने वाले सेब पर षुल्क बढाया जाएगा ताकि यहां के सेब उत्पादकों को  मंडियों में अच्छी किमत मिल सके। मगर दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह घोषणा आज तक पूरी नहीं हो सकी।

        बुषहरी ने कहा कि 2014 में जिन वायदों को लेकर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार केंद्र में बनी आज तक वे वायदे भी पूरे नहीं कर सकी जिसमें पैट्रोल डीजल, रसोई गैस व खाद्यान वस्तुओं की बढती  भारी किमतों के कारण आज देष की जनता पूरी तरह त्रस्त है । भाजपा सरकार ने केंद्र व प्रदेशों में भ्रष्टाचार को लेकर जो जीरो टोलरेंस की बात कही थी आज हिमाचल प्रदेष में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है । 2017 में हिमाचल प्रदेष में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जब से भाजपा की सरकार बनी उसी वर्ष निजी क्षेत्र में खुले विष्वविद्यालयों से लाखों झूठी डिग्रियां बांटी गई जिसमें करोडों रूपये का भ्रष्टाचार हुआ  जिस पर आज तक यह सरकार कोई्र कारवाही नहीं कर पाई । प्रदेष में छात्रवृति घोटाले को लेकर करोडो रूपये का गबन किया गया जिसमें मामला कोर्ट के विचाराधीन है।

         2 वर्ष पूर्व देश और प्रदेश में कोविड -19 की माहमारी में जो घोटाला मास्क, सैनेटाईजर व पी -पी किट को लेकर इस प्रदेष में  हुआ था  जिसमें भाजपा के उस समय के अध्यक्ष को उनके पद से हटाया गया उस मामले  में भी आजतक कोई्र कार्यवाही नहीं हुई। और हाल ही में पुलिस पेपर को लेकर जो बहुत बडा घोटाला  हुआ है उसमें भी यह सरकार मुख्य आरोपियों को अभी तक हिरासत में नहीं ले सकी जिसके लिये कांग्रेस पार्टी बार -बार पुलिस महानिदेषक को उनके पद से  हटाने की मांग कर रही है।

        बुषहरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इसकी जांच हाई्रकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने  की मांग की थी जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री यह कह रहे है कि हमने मामला सी बी आई को सौंप दिया है यदि मामला सी बी आई को सौंप दिया गया है तो इस मामले में गठित एस आई टी क्यों अभी तक इस कार्यवाही में लगी है । कांगेस पार्टी को सी बी आई की कार्यप्रणाली पर जरा भी भरोसा नहीं है इसलिए कांग्रेस पार्टी हिमाचल की भाजपा सरकार पर लगे इन गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग करती है । चुनाव के आखरी वर्ष में बार-बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व प्रधानमंत्री का दौरा करवा कर हिमाचल में मौजूदा भाजपा सरकार इन सभी मामलों पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है प्रदेष की जनता  इस चुनाव के आखरी वर्ष  में भाजपा द्वारा की जा  रही झूठी घोषणाओं के झांसे में आने वाली नहीं है । ऐसी भ्रष्ट सरकार को इस प्रदेश की जनता ने सता से बाहर करने का मन बना लिया है ।

Most Popular