Tuesday, December 17, 2024
Homeshimlaठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह

ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह

शिमला, प्रदेश भाजपा मीडिया सह संयोजक कंवर प्यार सिंह ने बताया कि ऐसा लगता है प्रदेश सरकार आगामी 11 दिसंबर को अपने 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रबुद्ध जनता से की गई ठगी पर जश्न मनाने जा रही है जिस तरह से 11 दिसंबर 2022 को कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के बाद लोगों से किए गए वादों से किनारा कर लिया है उससे निश्चित तौर पर प्रदेश का हर वर्ग ठगा सा महसूस कर रहा है
विकास करने के बजाय सरकार ने आते ही 1500 से ज्यादा संस्थान बंद करने का काम किया है पहली केबिनेट में एक लाख नौकरी तथा हर वर्ष एक लाख देने का जो वायदा किया था वह उन्होंने नौकरी देने वाले संस्थान को बंद करके युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है
₹1500 प्रत्येक महिला को देने का जो वादा किया था वह अभी तक पात्र और अपात्र के बीच में घूम रहा है आज प्रदेश का कर्मचारी वर्ग वेतन को तरस रहा है वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन तक नसीब नहीं हो रही है रिटायर हुए कर्मियों को अपनी ही पैसे के लिए तरसना पड़ रहा है । प्रदेशवासियों को अब पूरा विश्वास हो गया है कि उनके साथ कांग्रेस नेताओं ने जमकर ठगी की है आने वाला 11 दिसंबर का दिन प्रदेश की भोली भाली जनता को फर्जी गारंटी की याद दिलाने वाला है सभी विकास के कार्य बंद हैं ठेकेदारों को भुगतान न होने के कारण काम बंद करने पड़ रहे हैं उनकी अपनी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है। सीपीएम और मित्रों पर सरकार करोड़ों लुटा रही है मात्र 2 वर्षों में 25000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेकर भी यह सरकार कंगाली की तरफ बढ़ रही है। पर्यटन निगम के होटलों को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा की की गई टिप्पणी इसका स्पष्ट उदाहरण है ।
उन्होंने बताया प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय सरकार के कार्यशैली के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है कुल मिलाकर 11 दिसंबर का दिन प्रदेश में ठगी एवं फर्जी गारंटी दिवस के रूप इतिहास में दर्ज होगा ।

Most Popular