Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूखराहल घाटी के आराध्य बिजली महादेव के नवनिर्मित मुख्य भंडार की प्रतिष्ठा

खराहल घाटी के आराध्य बिजली महादेव के नवनिर्मित मुख्य भंडार की प्रतिष्ठा


बड़ी तादाद में श्रद्धालु हुए शामिलहजारों लोग हुए शामिल
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की खराहल घाटी के आराध्य देवता बिजली महादेव के नवनिर्मित मुख्य भंडार की प्रतिष्ठा विधि पूर्वक संपन्न हुई। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को माता पार्वती, चौंग गांव से लाव-लश्कर के साथ गनाखला पहुंची थीं इस दौरान प्रतिष्ठा में श्रद्घालुओं की बहुत बड़ी भीड़ उमड़ी।
माता पार्वती यानी भगवान शिव की अर्धांगिनी को इस प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष तौर से आमंत्रित किया गया था। देवता बिजली महादेव का काष्ठकुणी शैली में तैयार किया गया भंडार घर बेहद आकर्षक बनकर तैयार हुआ है। प्रतिष्ठा को लेकर हारियानों में खुशी का माहौल है।
बिजली महादेव मंदिर कमेटी के महासचिव हेमराज शर्मा ने कहा कि रविवार को देवता के मुख्य भंडार की प्रतिष्ठा देव‌विधि से हुई है।
देवविधि से रविवार सुबह प्रतिष्ठा को पूरा किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र ढोल नगाड़ों व नरसिंगों की स्वरलहरियों से गूंज उठा। इसके बाद यहां पर श्रद्घालुओं के लिए देवभोज का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्घालुओं ने शीश नवाकर बिजली महादेव और माता पार्वती से आशीर्वाद ग्रहण किया।

Most Popular