Friday, November 22, 2024
Homeऊनानशा छोड़ने केंद्र में आए रोगी बाथरूम की ग्रिल तोड़ हुए फरार

नशा छोड़ने केंद्र में आए रोगी बाथरूम की ग्रिल तोड़ हुए फरार


ऊनाः 
हिमाचल प्रदेश के नशा मुक्ति केंद्र से पांच रोगियों के भागने की खबर सामने आई है। मामला ऊना जिले स्थित बड़ाहला  के तहत पड़ते न्यू जीवन केयर होम सोसाइटी नशा मुक्ति की ओर से संचालित पुनर्वास केंद्र का है। 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब तीन बजे पहले तो रोगियों ने केंद्र के अंदर बने बाथरूम में लगी ग्रिल को तोड़ा और उसके बाद वहां से भाग खड़े हुए। 

भागने वाले युवकों की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र बंता सिंह रक्कड़ कांगड़ा, संजीव सिंह पुत्र जुगल सिंह नवा शहर पंजाब, अमन कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी सवारी टकोली ऊना, अजय पुत्र ओंकार सिंह निवासी मुकेरियां पंजाब,  रघुवेंद्र सिंह पुत्र गोविंद राम निवासी नूरपुर बेदी पंजाब शामिल हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केंद्र से इस तरह रोगी भागे हैं। इससे पहले भी जिले के एक केंद्र से करीब 23 रोगी भाग गए थे। परंतु सोचने वाली बात तो ये है कि आखिरकार रोगी ऐसा क्यों कर रहे हैं। जबकि केंद्र मे रोगी अपनी इच्छा से दाखिल होते हैं, ताकि नशे की आदत को छोड़ सकें। 

जानकारियों की मानें तो जिला में पहले ही अव्यवस्थाओं के चलते छः नशा मुक्ति केंद्र बंद कर दिए गए हैं। बावजूद इसके इन केंद्रों मे अव्यवस्थाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इन केंद्रों में शामिल होने वाला हर युवा यही सोच के आता है कि वो अपनी नशे की लत छुड़ा सके। बावजूद इसके  रोगियों को इन केंद्रों में मानसिक प्रताड़ना के साथ-साथ शारीरिक पीड़ा दी जाती है। जिस वजह से रोगी इन केंद्रों से भागने की फिराक में रहते हैं। 

Most Popular