सोलन: नालागढ़ के मंझौली स्थित झीड़ा गांव में आज अचानक झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 15 झुग्गियां जलकर राख हो गई, जबकि कई पशु व मुर्ग़ियों की भी आग की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। प्राथमिक जांच में आग का कारण झुग्गियों के उपर से गई बिजली की तारों में शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां मौक़े पर पहुँची और आग पर क़ाबू पाना शुरू किया। आग लगने से क़रीब 50 लाख का नुक़सान हुआ है।
जानकारी के अनुसार बिजली की तारों में हुए शॉट सर्किट से नीचे झुग्गी में आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक झुग्गियों में आग भड़क गई। फायर आफ़िसर जयपाल की अगुवाई में टीम ने मौक़े पर पहुँच आग पर क़ाबू पाना शुरू किया। दोपहर तक भी आग पर क़ाबू पाने का काम जारी रहा। आग की चपेट में क़रीब एक दर्जन पशु जलकर मर गए, जिसमें दो से तीन कट्टियां, बकरियां व मुर्ग़े शामिल है। जबकि झुग्गियों व पक्के मकान में रहने वाले लोगों का क़ीमती सामान व कैश भी जलकर राख हो गया। प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत देने के लिए कदम उठाया जा रहा है और उनके रहने व खाने-पीने का इंतज़ाम भी करवाया जा रहा है।
फायर ऑफिसर जयपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन गाडियां मौक़े पर भेज आग पर क़ाबू पाया जा रहा है और नुक़सान का आँकलन भी किया जा रहा है। डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि मौक़े पर घटनास्थल का जायज़ा लेते हुए पीड़ितों को फ़ौरी राहत के लिए कदम उठाया जा रहा है।
Trending Now