Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूघर पर अकेली रह रही महिला की हत्या.. छानबीन जारी

घर पर अकेली रह रही महिला की हत्या.. छानबीन जारी

कुल्लू: मनाली और हमीरपुर में शूटआउट के बाद अब गड़सा घाटी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया गया है। हत्या के पीछे क्या कारण रहे हैं इसकी जांच की जा रही है। 60 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी बिहारी लाल निवासी गड़सा तहसील भुंतर जिला कुल्लू की रहने वाली थीं। रात करीब 12 बजे जब महिला घर पर अकेली थी तो किसी ने महिला की हत्या कर दी। बताया जा रहा है महिला के शरीर पर डंडे से पीटने के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लाेगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम तुंरत घटना स्थल जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया कि हत्या किसने की और क्यों की। सुबह पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और मंडी से एफएसएल की टीम को बुलाया। अब घटना स्थल पर एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाएगी जिसके बाद पता चल सकेगा कि हत्या किसने की। उधर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया हत्या के मामले की जांच की जा रही है।

Most Popular