Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाअप्रैल के दूसरे सप्ताह से मेधावियों को लैपटॉप मिलना होंगे शुरू

अप्रैल के दूसरे सप्ताह से मेधावियों को लैपटॉप मिलना होंगे शुरू

हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले 19847 मेधावियों को अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लैपटॉप मिलना शुरू हो जाएंगे। लैपटॉप खरीद के लिए चयनित कंपनी एक अप्रैल से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लैपटॉप की सप्लाई पहुंचाने का काम शुरू कर देगी। सरकार ने प्रति मेधावी 41550 रुपये की कीमत के लैपटॉप देने का फैसला लिया है। प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश ने बताया कि जल्द ही शिक्षण संस्थानों में लैपटॉप वितरण कर दिए जाएंगे। सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20 की मेरिट सूची में शामिल 10वीं और 12वीं कक्षा के 18019 और कॉलेजों के 1828 मेधावियों को लैपटॉप देने का फैसला लिया है।कोरोना संकट के कारण बीते दो वर्ष के दौरान लैपटॉप की खरीद प्रक्रिया प्रभावित हुई। अब कंपनी का चयन कर लिया गया है। पुराने फैसले के तहत स्कूलों में 40735 रुपये और कॉलेज में 47807 रुपये कीमत के लैपटॉप देने पर सहमति बनी थी। अब सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए एक समान रेट पर खरीद करने का फैसला लिया है। अब प्रति लैपटॉप की कीमत 40735 रुपये तय हुई है। जीएसटी सहित 41550 रुपये में कंपनी से लैपटॉप लिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के मेधावियों के लिए सरकार ने स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्मार्ट फोन की खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Most Popular