Wednesday, December 4, 2024
Homeकुल्लू"द कश्मीर फाइल्स" ने बहुत बड़े सच को लाया सामने: आदित्य गौतम

“द कश्मीर फाइल्स” ने बहुत बड़े सच को लाया सामने: आदित्य गौतम

. जिला के थियेटर की उदासीनता हैरानजनक
कुल्लू :”द कश्मीर फाइल्स को लेकर लगातार सियासत हो रही है, एक तरफ जहां सरकार यह कह रही है कि इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द और संघर्ष को विश्व के सामने पेश किया गया है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है”, यह बात जिला कुल्लू भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी से 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के बलपूर्वक पलायन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” सच्चाई का एक निर्भीक निरूपण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक गलतियाँ भविष्य में फिर कभी न दोहराई जाएँ , इस दिशा में यह फिल्म समाज व देश को जागरूक करने का का कार्य बखूबी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म दुनिया के सामने पीड़ित समुदाय के असहनीय दर्द को सामने लाती है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज होने से कांग्रेसियों की मानसिकता जग जाहिर हो गई है। कुल्लू के सिनेमाघरों मे इस फिल्म को नहीं दिखाया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेसी नेता कितने दबाव में है। इस फिल्म को या तो डर के चलते नही दिखा रहे हैं या फिर अपनी राजनीति चमकाने या बचाने के लिए देश की राष्ट्र सुरक्षा और कश्मीरी लोगों के साथ हुई हिंसा और अन्याय को तक छुपाने के लिए आमादा हैं। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई को संसार के सामने लाने वाली यह फिल्म सच में काबिल-ए-तारीफ है।

रिपोर्ट: रेणुका गौतम

Most Popular