रेणुका गौतम
कुल्लू में प्रैस क्लब ट्राॅफी का हुआ विधिवत आगाज़
कुल्लू : “मीडिया समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है, लेखनी के साथ ही मीडिया द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्य काबिल-ए-तारीफ है”, यह बात उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने ढालपुर में प्रैस क्लब ऑफ कुल्लू द्वारा आयोजित प्रैस क्लब ट्राॅफी के आयोजन के दौरान कही। वह इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने कुल्लू मीडिया द्वारा कोरोना काल में लोक हित के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने इस दौरान शहीद पत्रकारों को श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर प्रैस क्लब आॅफ कुल्लू के चैयरमेन राजीव शर्मा सहित प्रैस के तमाम पदाधिकारियों ने डीसी का भव्य स्वागत किया। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में प्रैस क्लब ट्राॅफी का आयोजन शुरू हुआ। इस अवसर पर दिवंगत पत्रकारों को भी याद किया गया, जिसमें पंडित बीसी शर्मा, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर, मोहन लाल ठाकुर, स्वरूप ठाकुर, राम चौहान, जुगल धावक शामिल हैं।
गौरतलब है कि खेल प्रेमियों के लिए प्रैस क्लब कुल्लू द्वारा ढालपुर मैदान में तीन फरवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रैस क्लब द्वारा चलाई गई एक पहल जरूरतमंदों की सहायता रहेगा। प्रैस क्लब के प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि गत वर्ष क्लब के 18 साल पूरे होने पर यह आयोजन शुरू किया गया था और यह कार्यक्रम उन पत्रकारों को समर्पित रहता है जो आज हमारे बीच नहीं है। एक पहल जरूरतमंदों की मदद भी उन शहीद पत्रकारों के नाम से की जा रही है। इस ट्रॉफी के प्रभारी असीम राणा, रमेश देवेंद्र सहित तमाम आयोजकों का प्रैस क्लब द्वाराआभार प्रकट किया गया ।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बलवीर सिंह, यूथ कॉर्डिनेटर दीप्ति वैद्य इत्यादि भी मौजूद रहे।
अंशुल महंत को किया सम्मानित:
इस अवसर पर दिल्ली में राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस पर परेड कमांडर रहे कुल्लू के अंशुल महंत को प्रैस क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अंशुल महंत दिल्ली में एनसीसी परेड के कमांडर रहे।