सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आए दिन आगजनी की घटना घटित हो रही है ताजा मामला विकासखंड सुंदरनगर के तहत चमुखा पंचायत के पटियाला गांव का है जहां गुरुवार सुबह एक मकान में आग भड़क गई जिसके चलते करीब 8 से 10 लाख का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। लेकिन जब तक दमकल विभाग पहुंच पाती उस समय तक पूरा मकान जलकर राख हो चुका था। वार्ड सदस्य प्रिया ठाकुर ने बताया कि कृष्णु पुत्र साधराम के घर में अचानक आग लग गई जिससे करीब आठ से 10 लाख का नुकसान हो गया उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई गई है कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए। वहीं एसडीम सुंदरनगर धर्मेश मिश्रा ने बताया कि आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है प्रशासन के लिए मौके पर आग से हुए नुकसान का आंकलन लगा रही है उसने कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी
Trending Now