Tuesday, July 1, 2025
Homeमंडीखेतों में काम करते बिगड़ी महिला की तबियत... संदिग्ध हालत में मौत

खेतों में काम करते बिगड़ी महिला की तबियत… संदिग्ध हालत में मौत

मंडीः हिमाचल प्रदेश में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की खबर मामला सामने आया है। मंडी जिले स्थित जोगिंद्रनगर के तहत पड़ती कोलंग पंचायत में यह घटना हुई है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय सपना निवासी कोलंग पंचायत के तौर पर हुई है। 

जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को महिला खेतों में काम कर घर ही पहुंची थी कि अचानक बेहोश हो गई। इसके बाद परिजन महिला को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

इस मामले की पुष्टि एएसआई पवन ने की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

Most Popular