Friday, March 29, 2024
Homeकांगड़ाज्वालामुखी की हिरन पंचायत में पैरागलाईडर्स ने भरी उड़ानक्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों...

ज्वालामुखी की हिरन पंचायत में पैरागलाईडर्स ने भरी उड़ानक्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित: ध्वाला

देहरा : ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की हिरण पंचायत में आज पैरागलाईडिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि आज चार पैरागलाईडर्स ने ग्राम पंचायत सुरानी और फकेड़ की काली धार से उड़ान भरी और ग्राम पंचायत हिरन और दरीण में लैंडिंग की। उन्होंने कहा कि पैरागलाईडर्स द्वारा भरी गई यह उड़ान सफल व सुरक्षित मानी गई। उन्होंने कहा कि वह लम्बे समय से प्रयासरत थे कि क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए जिससे क्षेत्र के युवाओं का रोजगार के साथ पर्यटन के नए आयाम विकसित हो सकें। इस अवसर पर मनाली स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट आॅफ माउंटेनरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स के संयुक्त निदेशक डाॅ सुरिंद्र ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी हमीरपुर रवि धीमान, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी धर्मशाला संजय शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत हिरन हरि सिंह सहित पंचायतों के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Most Popular