Wednesday, April 24, 2024
Homeकिन्नौरनही रहे आज़ाद भारत के पहले वोटर.. मुख्यमंत्री ने जताया शोक

नही रहे आज़ाद भारत के पहले वोटर.. मुख्यमंत्री ने जताया शोक

किन्नौर:- आज़ाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी का शनिवार सुबह निधन हो गया. वे 105 वर्ष के थे. नेगी ने बुधवार को ही कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए 34 वीं बार मतदान किया था. पीएम मोदी ने भी देश के सबसे उम्रदराज मतदाता नेगी की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे नई पीढ़ी के लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे.

गौरतलब है कि पहले नेगी ने कहा था कि वह मतदान केंद्र में जाकर मतदान करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते घर से ही वोट डालना पड़ा. 34वीं बार मतदान करने वाले नेगी ने पहली बार बुधवार को डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डाला. जुलाई 1917 में जन्मे नेगी ने 1951 से लेकर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया है। 2014 से हिमाचल के चुनाव आइकन भी हैं.

श्याम सरण नेगी ने 25 अक्तूबर 1951 में पहली बार सबसे पहले मतदान किया था और आजाद भारत के पहले वोटर बने थे. श्याम सरण नेगी के निधन पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा कि अपना कर्तव्य निभाते हुए उन्होंने अपना 34वा वोट डाला यह याद हमेशा भावुक करेगी।

Most Popular