Thursday, November 21, 2024
Homeदेशनही सुलझा सीमेंट कंपनी व ट्रांसपोर्ट यूनियन का विवाद.. अब सरकार की...

नही सुलझा सीमेंट कंपनी व ट्रांसपोर्ट यूनियन का विवाद.. अब सरकार की ओर नजर

शिमला:-सीमेंट फैक्टरी विवाद को सुलझाने के लिए शिमला सचिवलाय में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधंन और ट्रक यूनियन के पदाधिकारी की बैठक हुईं जिसमें कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटरों ने अपने अपने पक्ष रखे। बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है और आज दोनों पक्षों को सुना गया है। सरकार ने कंपनी प्रबंधन को फेक्ट्री शुरू करने को कहा है।


हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि मामले को सुलझाने के लिए सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है जिसने कई दौर की वार्ता की है और रेट निर्धारित करने के लिए हिमकॉम को कंसल्टेंट लगाया जिसकी रिपोर्ट मुख्य्मंत्री को सौंपी जायेगी और उसके बाद आगामी निर्णय सरकार लेगी।



वहीं ट्रक ऑपरेटरों के प्रतिनिधि ने कहा कि कंपनी का रवैया अड़ियल है। कंपनी मैदानी इलाके के रेट पहाड़ी इलाकों में लागू करना चाहती है। कंपनी मुनाफे में है।कंपनी का भी ऑडिट करवाया जाए। फिलहाल ऑपरेटर हिमकॉन और सरकार की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे और उसके बाद आगामी निर्णय लिया जायेगा।

symbolic photo

Most Popular