Tuesday, July 1, 2025
Homeचंबासोशल मिडिया पर वायरल चैट को डिप्टी स्पीकर ने बताया फर्जी.. कहीं...

सोशल मिडिया पर वायरल चैट को डिप्टी स्पीकर ने बताया फर्जी.. कहीं ये बातें

चंबा: विधायक और प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ हंस राज से जुड़ा एक फर्जी चैट काफी वायरल हो रहा है। चैट को युवा कांग्रेस चुराह नामक फेसबुक प्रोफाइल से शेयर किया गया था। 
चैट में बताया गया था कि डिप्टी स्पीकर ने एक महिला से चैट में काम करवाने के बदले रात में मिलने को कह रहे हैं। जबकि यह साफ नहीं था कि उक्त महिला कौन है? किस तारीख को बात हुई है? ना ही किसी महिला ने सामने से आकर आरोप लगाए।

इस सब के बीच डिप्टी स्पीकर डॉ हंसराज ने अपने सोशल मीडिया पर एक ताजा पोस्ट डाल कर पूरे मामले को फर्जी फ़ेसबुक पोस्ट बताया है। अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्टर शेयर करते हुए डॉ हंसराज ने असली और नकली के अंतर को समझाया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 
कीचड़ में कमल खिलता जरूर है 
मगर कमल पर कीचड़ नहीं लगता
अपने इस पोस्ट में डिप्टी स्पीकर हंसराज लिखते हैं कि इस सब के बीच खबर यह भी सामने या रही है कि सोशल मीडिया पर सबसे पहले इस फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर करने वाले आरोपी युवक को भी अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। फर्जी चैट वायरल होने के बाद डॉ हंस राज ने खुद इस बात की शिकायत पुलिस के पास दी थी और स्पष्ट किया था कि यह पूरा प्रकरण विरोधियों की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है। 

Most Popular