Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूटैक्सी चालकों ने प्रदेश सरकार से की टैक्सियों से जीपीएस सिस्टम हटाए...

टैक्सी चालकों ने प्रदेश सरकार से की टैक्सियों से जीपीएस सिस्टम हटाए जाने की मांग

टैक्सियों से जीपीएस सिस्टम हटाए जाने की मांग करते टैक्सी चालक

कहा मांग नहीं मानने पर नहीं भरेंगे सालाना टैक्स

रेणुका गौतम , कुल्लू :  पिछले तकरीबन 4 वर्षों से प्रदेश के कमर्शियल वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, लेकिन अब टैक्सी चालक इस जीपीएस सिस्टम को हटाने की प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं। मांग न माने जाने की सूरत में टैक्सी चालकों ने  सालाना टैक्स भी नहीं भरने की भी बात कही।

      टैक्सी ऑपरेटर प्रेम सिंह का कहना हैं कि जीपीएस सिस्टम लगाने वाली कई कंपनियां प्रदेश से भाग चुकी हैं। केवल एक कंपनी सिस्टम लगा रही और उसके दाम काफी ज्यादा है। टैक्सी चालकों का कहना है कि वह पहले ही 15 हजार रुपये की कीमत वाला जीपीएस सिस्टम अपनी टैक्सी में लगा चुके हैं। लेकिन अब वह कंपनी फरार हो गई है। अब एक ही कम्पनी इसे लगा रही है, और मंदी के दौर में जीपीएस को रिचार्ज करवाना भी टैक्सी ऑपरेटरों के लिए मुश्किल हैं।

         कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर वे मनाली में मुख्यमंत्री से भी मिले हैं। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द आप इस जीपीएस सिस्टम को ट्रैक्सियों से हटा देंगे। अगर मार्च माह तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश के 90 हजार टैक्सी ऑपरेटर अपना सालाना टैक्स जमा नहीं करवाएंगे।

 

Most Popular