भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है. ये भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. इससे पहले जनरल बिपिन रावत इस पद पर तैनात थे, जिनकी एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. बिपिन रावत पहले व्यक्ति थे जिन्हें इस पद के लिए चुना गया था. अनिल चौहान उत्तराखंड से संबंध रखते हैं.
