भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव देष्टा और जिला शिमला किसान मोर्चा के अध्यक्ष पिंकू संजीव चौहान ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत सेब के समर्थन मूल्य में 50 पैसे की वृद्धि कर ₹8 से बढ़ाकर ₹8.50 प्रति किलो करने का सराहनीय निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आम का भी समर्थन मूल्य सेब के बराबर किए जाने से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, बागवानी मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह तथा कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे का किसान मोर्चा हार्दिक आभार व्यक्त किया है. ऐसा करके मुख्यमंत्री जय राम ने पूरे प्रदेश के बागवानों और किसानों को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय बागवानी के हित में मददगार साबित होगा और कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते किसानों को आर्थिक मजबूती भी देगा. उन्होंने कहा कि सरकार के गंभीर प्रयासों की बदौलत ही स्टोन फ्रूट के भी अच्छे दाम मिले हैं इसके साथ ही किसानों को सब्जी के भी अच्छे दाम प्राप्त हो रहे हैं.
किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सेब के भी अच्छे दाम मिले इसके लिए सेब के सीजन से पहले मजदूरों की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री का अशवासन सेब बागवानों के लिए किसी सौगात की तरह है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री द्वारा किए गए एक ऐतिहासिक फैसले जो शिक्षकों से संबंधित था उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति दिलाने से लगभग 6500 शिक्षक 3300 पैट शिक्षक एवं 36 बीएड कॉमर्स के प्रवक्ता को नियमित करने हेतु किसान मोर्चा प्रदेश सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है.