Monday, December 23, 2024
Homeमंडीसुंदरनगर : कोरोना काल में आर्थिक तंगी से त्रस्त हो झील में...

सुंदरनगर : कोरोना काल में आर्थिक तंगी से त्रस्त हो झील में कूद की आत्महत्या


मंडी कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे 72 वर्षीय ठेकेदार ने हिमाचल के मंडी जिले में सुंदरनगर की बीबीएमबी झील में कूदकर जान दे दी है। मंगलवार को घर से वह रोज की तरह स्कूटर पर निकले। अचानक कंट्रोल गेट के पास स्कूटर खड़ा किया और ड्यूटी पर तैनात आरक्षी के सामने नहर में कूद गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को नहर से निकाला नहीं जा सका है। पुलिस ने ठेकेदार के स्कूटर में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें मौत का कारण कोरोना के दौर में आर्थिक से परेशानी बताई है। वहीं अपनी मौत के लिए वन विभाग के एक अधिकारी, वन विभाग के झुंगी क्षेत्र के कुछ ठेकेदारों और एक कालेज के चेयरमैन को भी जिम्मेवार ठहराया है। ठेकेदार ने अपनी बीमार पत्नी और बेटी की जिम्मेदारी के बारे में लिखा है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान वन विभाग के ठेकेदार लाल चंद शर्मा पुत्र तोताराम शर्मा हाउस नंबर 82/10 पुराना बाजार तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर उनका स्कूटर खड़ा मिला है। जिसमें उसमें एक मोबाइल और सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने मौत का कारण कोरोना के दौर में आर्थिक से परेशानी बताया है। वहीं कुछ लोगों को भी जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कूटर मोबाइल परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है।

Most Popular