सुंदरनगर :सुंदरनगर में एक दर्दनाक घटना सामने आई ।घर में बड़े लोगों की गैर मौजूदगी में एक 11 वर्षीय बच्ची के गले में खेल-खेल में बच्ची के गले में रस्सी से फंदा लग गया और बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डैहर के निकट समलेहू (भंतरेड) निवासी दुकानदार की 11 साल की बेटी घर के एक कमरे में अपने बहन-भाइयों के साथ खेल रही थी।
जब यह घटना हुई तो उसकी मां और दूसरे लोग अपने-अपने काम पर गए हुए थे। बच्चों के शोर मचाने पर घायल बच्ची को डैहर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।