Saturday, July 12, 2025
Homeमंडीsundernagar : 14 वर्षीय नाबालिग लापता.. जांच जारी

sundernagar : 14 वर्षीय नाबालिग लापता.. जांच जारी

सुंदरनगर : मंडी जिले के सुंदरनगर से एक 14 वर्षीय नाबालिग युवती के लापता होने का मामला सामने आया है।  बीएसएल पुलिस थाना कॉलोनी के खत्रवाडी क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पोती घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला। वही शिकायत मिलने पर पुलिस ने धारा-363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।  उन्होंने कहा कि नाबालिग को ढूंढने का हर प्रयास किया जा रहा है।

Most Popular