सुंदरनगर : सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक 12 वर्षीय प्रवासी बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची अपनी अन्य दो बहनों के साथ खेल रही थी और खेलते हुए पेड़ से लटक रहे दुप्पटे से गलती से फांसी लग गई। हादसा उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुख्तियार अहमद निवासी गांव जलालपुर जिला शाहजहांपुर की सबसे बड़ी बेटी आरजू के साथ उनके सुंंदरनगर के महादेव में किराए के मकान के साथ मौजूद पेेेड़ से पेश आया है।
सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्तियार अहमद अपने परिवार के साथ महादेव में रोशन लाल के मकान में किराए पर रहता है। मुख्तियार की तीन बेटियां आरजू(12), महबीज (5) और फिजा (3) हैं। सोमवार को मुख्तियार और उसकी पत्नी घर से बाहर काम करने गए हुए थे। इसी दौरान तीनों बेटियां कमरे के साथ खेल रही थी और मौके पर मौजूद एक गलगल के पेड़ के साथ खेल-खेल में लटक रहे दुप्पटे से फंदा लगने के कारण मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।