Tuesday, September 16, 2025
Homehimachalदेना तो‌ दूर, जयराम सरकार में मिली हुई सुविधा छीनने लगी सुक्खू...

देना तो‌ दूर, जयराम सरकार में मिली हुई सुविधा छीनने लगी सुक्खू सरकार – जम्वाल

कहा – यह है सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन,‌ आम जनता की जेब पर डाका डालने लगी मित्रों की‌ सरकार

300यूनिट तो क्या देना योजनाबद्ध तरीके से 125 यूनिट भी कर दी बंद

मंडी : प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुकखु के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा आज कैबिनेट में लिया निर्णय 125यूनिट बिजली उपदान बंद करना स्वार्थ से प्रेरित निर्णय है। प्रदेश में तीन उपचुनाव और अपनी पत्नी के चुनाव को हुए 2दिन भी नहीं बीते और मुख्यमंत्री ने जनता पर महंगाई का चाबुक चलाना शुरु कर दिया है।इससे यही प्रतीत होता है कि
इस समय प्रदेश में अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए किसी भी हद तक गिरने वाली सरकार व नेतृत्व काम कर रहा है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता व सुन्दर नगर से विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जनविरोधी और स्वार्थी सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुकखु अपने चेहतों को फायदा देने के लिए जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहे है, अपनी सरकार को बचाये रखने के लिए हर एक चहेते को कैबिनेट रैंक से नवाज रहें है और उनके खर्चे का बोझ जनता पर डाल रहे है।

जम्वाल ने कहा कि इस सरकार ने आते ही 1000से ज्यादा जन सरोकार वाले संस्थान एक झटके में बंद कर दिए। अब धीरे धीरे जनता से पूर्व जयराम सरकार द्वारा दी सुविधाओं को छीन रहे है। 300यूनिट फ्री देने का वायदा कर सरकार बनाने वाली पार्टी आज पिछली सरकार से मिल रही सुविधाओं को भी लोगों से छीन रही है। मुख्यमंत्री सुकखु असवेंदनशील व्यक्ति है जिन्हे मात्र अपने लाभ के कुछ नहीं दिखाई देता है। उन्होंने हिमकेयर जैसी जनस्पर्शी योजनाओं को डेढ़ साल तक बंद रखा अब चुनावों से पहले उसे कुछ दिन उसे शुरू किया परंतु ऐसे में लगता है कि वो भी बिजली की 125 यूनिट योजना की तरह जल्द ही यह सरकार बंद कर देगी।

उन्होंने आरोप लगाया की मुख्यमंत्री सुखु झूठे व लालची व्यक्ति है। उन्होंने उपचुनावों में लाभ लेने के लिए बड़े समय से चल रही योजना को कार्यनन्वित नहीं किया परंतु जैसे ही उनकी पत्नी का चुनाव संम्पन्न हुआ उन्होंने जनता पर यह बोझ डालने में 2दिन नहीं निकले दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल कि जनता को रोज ऐसे जनविरोधी निर्णय देखने को मिलेंगे क्योंकि यह सरकार तानाशाह है. मात्र अपने स्वार्थ साधने के लिए प्रदेश के लोगों के हितों के साथ खिलवाड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुकखु सरकार के तानाशाही रवैया देखते हुए भाजपा अब उग्र आंदोलन शुरू करेंगी और जनता के साथ कंधे से कन्धा मिला सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करवाएगी।

Most Popular