Sunday, January 5, 2025
Homeऊनापोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग.. लाखों का हुआ नुकसान

पोल्ट्री फार्म में अचानक लगी आग.. लाखों का हुआ नुकसान

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली उपमंडल के तहत गांव ईसपुर में शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे एक पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया। घटना के दौरान पोल्ट्री फार्म में रखे करीब 5300 बॉयलर मुर्गे जलकर राख हो गए। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक हादसे में पोल्ट्री फार्म के मालिक को करीब 12 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पोल्ट्री फार्म के मालिक अजय कुमार ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में आग लगने के कारण उनके 5300 बॉयलर मुर्गे जलकर राख हो गए और पोल्ट्री फार्म की शैड और उसमें रखा सामान भी जलकर राख हो गया है।वहीं, ऊना जिला के अग्निशमन प्रभारी और होमगार्ड के कमांडेंट विकास सकलानी ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Most Popular