शिमला: जब गुनहेगार को पकड़ने वाला ही गुनाह करने लग जाए तो जनता किस पर भरोसा जताए। शिमला सदर थाना के सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने के आरोप का मामला सामने आया है। पीसी (संशोधित) अधिनियम, 2018 पीएस, एसवी और एसीबी, शिमला की धारा 7 के तहत कृष्ण लाल पुत्र स्वर्गीय थेबार राम निवासी ग्राम भंवर, पीओ मलोह, थाना सुंदरनगर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश 56 वर्ष वर्तमान में पुलिस थाना सदर शिमला में सब इंस्पेक्टर/10 के पद पर तैनात है। जिसे रुपये की मांग और स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत ले रहा था। आरोपी को पीएस सदर शिमला के आईओ रूम में रंगेहाथ पकड़ा गया है। मामले पर पुलिस की कार्यवाही जारी है।