Friday, November 22, 2024
Homehimachalपेपरलिक बंद करने के लिये सरकार को उठाने होंगे कड़े कदम- बिक्रम...

पेपरलिक बंद करने के लिये सरकार को उठाने होंगे कड़े कदम- बिक्रम सिंह

देश भर के बच्चों के साथ “हिमाचल में रोज़गार के अवसर और चुनौती” विषय पर किया संवाद…..

जयपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के लिए बच्चों में  जबर्दस्त उत्साह  देखने को मिल रहा है, जहां एक और स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को विधानसभा बाल सत्र के लिये आमंत्रित किया वहीं विधायकों से बच्चों के संवाद सत्र शुरू हो चुके है। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत सोमवार को पहला ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया. इस में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल के पूर्व उद्योग मंत्री और जसवा परागपुर के विधायक श्री बिक्रम सिंह बच्चों के साथ जुड़ें। सुबह 10 बजे हुए इस ऑनलाइन सत्र में मुख्य अतिथि ने “हिमाचल प्रदेश में रोज़गार के अवसर और चुनौती” विषय पर अपनी बात बच्चों के सामने रखी। संवाद के दौरान विधायक जी ने बताया की हिमाचल एशिया का सबसे बड़ा फ़ार्मास्यूटिकल हब है, इस क्षेत्र में युवाओं के लिये लाखों अवसर मौजूद है।

ग़ौरतलब है कि इस सत्र में बिहार, असम, राजस्थान और हिमाचल के बच्चों के साथ जेएसवी किन्नौर और जंबल सरकारी विद्यालय के बच्चे मुख्य अतिथि के साथ जुड़े। गूगल मीट में माध्यम से हुए इस सत्र में बच्चों ने अपने हिस्से के सवाल, मुख्य अतिथि के सामने रखे।

सवाल- नागौर  की ललिता ने पेपर लीक पर सवाल किया।
जवाब- मुख्य अतिथि ने आश्वास देते हुए पेपरलिक बंद करने के लिये सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने का वड़ा किया।

बता दें की इस सत्र का संचालन जयपुर की प्रिया शर्मा ने किया था जिनका साथ लावण्य राठौर, ललिता, और पारस ने निभाया दिया। ग़ौरतलब है कि बच्चों कि सरकार कैसी हो? अभियान के तहत आयोजित कराया गया यह पहला सत्र था और 15 जून को होने वाले शीमला विधानसभा बाल सत्र से पहले ऐसे कई ऑनलाइन सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

Most Popular