Sunday, September 8, 2024
Homeबिलासपुरश्री नैना देवी में प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज बनकर होगा तैयार

श्री नैना देवी में प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज बनकर होगा तैयार

बिलासपुर: श्री नयनादेवी जी में जल्द ही पर्यटकों को विदेशों जैसा नजारा देखने को मिलेगा। प्रदेश का पहला ग्लास ब्रिज एक साल में बनकर तैयार होगा। इससे पहले बिहार के नालंदा जिले में ऐसा पुल बना है, लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था कि बिलासपुर में पर्यटकों को विदेशों जैसा ग्लास ब्रिज मिलेगा। इस पर चढ़कर गहरी खाई का नजारा बगैर किसी खतरे के उठा सकते हैं।
हिमाचल में इस तरह का यह पहला पुल होगा। इसके निर्माण के लिए श्री नयनादेवी जी गुफा के साथ ही जमीन का चयन किया गया है। 5 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस ब्रिज में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। 
इस पुल को दिल्ली की एक निजी फर्म ने डिजाइन किया है, जिसे रेपोडेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शिमला ने इस प्रोजेक्ट के लिए हायर किया है। इस पुल को बनाने का खर्च मंदिर न्यास करेगा। 
इस ब्रिज का निर्माण मंदिर न्यास के पैसे से किया जाएगा, ताकि श्री नयनादेवी जी आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक के साथ साहसिक गतिविधियों की भी सुविधा मिल सके। इस प्रोजेक्ट की फाइल मंजूरी के लिए सरकार को भेजी गई है। अप्रूवल मिलने के बाद अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। आगामी एक साल में इसे तैयार करने की कोशिश की जा रही है। 

Most Popular