Wednesday, December 11, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू में राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेन्ट शुरू

कुल्लू में राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेन्ट शुरू

रेणुका गौतम

कुल्लू : दृष्टि बाधित खेल संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट एवं सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का शुभारंभ समाजसेवी हेमराज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्र आभा मेमोरियल स्कूल फ़ॉर दी ब्लाइंड के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ की गई। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग ले रहे है जिन्हें दो टीमों , हिमाचल पैंथर्स वह स्नो लेपर्ड हिमाचल में बांटा गया है। पहला मैच दोनों टीमों के बीच खेला गया जिसमें स्नो लेपर्ड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 164 रन का लक्ष्य दूसरी टीम को दिया, जिसे दूसरी टीम पूरा नहीं कर पाई और वह 52 रन से मैच हार गए। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा और इसी के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कल शाम देव सदन में होगा । फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में वन, परिवहन,युवा सेवा एंव खेल विभाग मन्त्री गोविन्द ठाकुर और विशेष अतिथि के रूप में एस पी कुल्लू गौरव सिंह होंगे । तो साथ ही शाम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी सुभाष शर्मा शिरकत करेंगे । कार्यक्रम में विशेष तौर से नवचेतना के चेयरमैन शेरू राम , साई स्टार वह के डी स्टार के स्कूल के एम डी राजेन्द्र ,रविन्द्र,री-इमेजिन संस्था के अध्यक्ष क्रिशन और संस्था के सदस्यों के साथ अन्नपूर्णा सोसाइटी के सदस्य व दिनेश वर्मा, इंद्र देव, पंकज नेगी,संजीव, प्रभु, बी आर कौशल,डॉ गौरव भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।

Most Popular