शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि महंगाई इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार के तीन साल का कार्यकाल होने को आ रहा है पर उपलब्धि के नाम पर इनके पास कुछ भी गिनाने को नही है।पूर्व सरकार की योजनाओं के फीते काट कर सरकार इन्हें अपनी उपलब्धियों में जोड़ रही है।कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी की बैठक अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में विशेष अतिथि प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में इस समय जंगल राज चल रहा है। सरकार की न तो शासन में ही पकड़ है और न ही प्रशासन पर।उन्होंने कहा कि यही बजह है कि सरकार अपने किसी भी फैंसले पर टिक नही पा रही है और भारी विरोध के बाद मुख्यमंत्री को फेंसलो को बदलना पड़ रहा है।राठौर ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से फेल सावित हुई है।आज जिस प्रकार से कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहें है उसके बाद सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए है।अस्पतालों में मरीजों को बेड तक नही मिल पा रहें है।कोविड सेंटर फूल हो चुके है।अब प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।राठौर ने जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वह एकजुट होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों के खिलाफ मैदान में उत्तर जाए।बैठक में जिला शिमला शहरी कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्ष रवि ठाकुर,केहर सिंह खाची, अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Trending Now