Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीतिएचआरटीसी पेंशनर्स के साथ इंसाफ करे प्रदेश सरकार: गौरव शर्मा

एचआरटीसी पेंशनर्स के साथ इंसाफ करे प्रदेश सरकार: गौरव शर्मा

शिमला: आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार को एचआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन की मांगे पूरी करने के लिय चेताया है और सीधे सीधे सरकार पर उनसे भेदभाव करने का आरोप लगाया है। गौरव शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार एचआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन की मांगे ना मानकर उनके साथ और उनके परिवार के साथ अन्याय कर रहीं है। जिन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी सरकार की सेवा मै लगा दी आज वो आज पेंशन के लिय दर दर भटक रहे है और सरकार कुछ नही कर रहीं है। एचआरटीसी मै पेंशन के दो कानून चल रहे है एक मै 1974 से पहले के लोगों को एजी ऑफिस पेंशन देता है और 1974 के बाद लगे लोगो को एचआरटीसी ग्रांट इन एड से भुगतान किया जाता है और पांच पांच महीनों तक उनको पेंशन नहीं दी जाती, यही नहीं ना मेडिकल बिल ना अन्य भुगतान उन्हें किए जाते है और उन्हे दर दर भटकना पड़ता है और सरकार मूक दर्शक बनकर खड़ी है। आम आदमी पार्टी ने सीधे सीधे इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया है और सरकार जान बूझ कर ये सब कर रहीं है क्योंकि सरकार नहीं चाहती की प्रदेश के लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके।
आम आदमी पार्टी एचआरटीसी पेंशनर्स एसोसिएशन के साथ खड़ी है और सरकार से मांग करती है की उनकी सभी मांगे तत्काल प्रभाव से पूरी की जाए। इस सरकार मैं हर वर्ग के लोग सरकार से परेशान है और निराश है सभी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। आम आदमी पार्टी ने सरकार को चेताया है की इसे पहले ये लोग भी सड़को पर आए इनकी सभी मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। एक पेंशन स्कीम की व्यवस्था ही विभाग मैं होनी चाहिए और जल्द इनकी पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए।
गौरव शर्मा ने कहा की हम इनके साथ सदेव खड़े है और इनकी मांगो को पूरा करवाने के लिय सरकार से हर कदम लड़ने के लिय और इनकी आवाज बुलंद करने के लिऐ वचनबद्ध है और सभी एचआरटीसी पेंशनर्स के साथ खड़ी है और इन सबसे निवेदन करती है की आने वाले चुनावों मै आम आदमी पार्टी को एक मौका दे ताकि आपकी सभी मांगों को पूरा करने के लिऐ आम आदमी पार्टी काम करे।

Most Popular