Thursday, September 19, 2024
Homeकुल्लूप्रदेश सरकार प्रत्येक आपदाग्रस्त की मदद कर रही : सीपीएस सुंदर सिंह...

प्रदेश सरकार प्रत्येक आपदाग्रस्त की मदद कर रही : सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर  सिंह ठाकुर ने आज कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ है। सीपीएस आज  बस स्टैंड कुल्लू में बाढ़ प्रभिवितों  को राहत सामग्री प्रदान कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया व 2 दिनों तक कुल्लू में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद राहत व पुनर्वास के कार्यों की कमान संभाले रहे। इसी कारण बाढ़ से हुए भारी नुक़सान के बाबजूद रिकार्ड समय में ज़िला के विभिन्न स्थानों में फंसे पर्यटकों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने में  सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि मनाली से अधिकतर पर्यटक अपने गंतव्य पर पहुंच चुके हैं या रवाना हो चुके। 

सीपीएस ने आज लगभग 350 प्रभावितों को  राशन, कम्बल व नगद राशि प्रदान की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रामशीला, छुरडू, ज्वाणी  रोपा, दड़का व भुट्टी में बाढ़ से हुए नुक़सान का जायजा लिया तथा प्रभावितों को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Most Popular