Tuesday, September 17, 2024
Homeऊनातेज रफ़्तार वाहन ने रौंद दी भेड़ बकरियां.. भेड़पालक को लाखो का...

तेज रफ़्तार वाहन ने रौंद दी भेड़ बकरियां.. भेड़पालक को लाखो का नुकसान

ऊना: जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की डोहगी पंचायत के नजदीक हाईवे पर शनिवार सुबह करीब चार बजे एक अज्ञात वाहन चालक ने भेड़पालक की 50 के करीब भेड़-बकरियाें को रौंद दिया। इस घटना में 38 से 40 भेड़ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि  करीब एक दर्जन भेड़ बकरियां घायल हैं। भेड़पालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीडि़त भेड़पालक ने पुलिस व प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भेड़पालक किशोरी लाल पुत्र लथूराम गांव मझियारना तहसील बैजनाथ के रहने वाले हैं। किशोरी लाल का कहना है कि वे सड़क किनारे से अपनी भेड़ बकरियों को बंगाणा के तलमेट की और लेकर जा रहे थे, तभी अचानक लठियाणी से बंगाणा की तरफ आ रहा एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन वहां से गुजरा और उनके पशुधन को रौंदता हुआ चला गया। वाहन की रफ्तार काफी तेज थी व वह अपने पशुधन को बचाने की कोशिश में नंबर भी नहीं नोट कर पाए। कैबिनेट मंत्री एवं कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर भी घटना स्‍थल पर पहुंचे। मंत्री ने हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। भेड़पालक ने मंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी। मंत्री सहायता के साथ दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्‍वासन दिया है। वहीं मौके पर पशुपालन विभाग बंगाणा के पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर सतेन्द्र ठाकुर भी टीम सदस्यों सहित मौके पर पहुंचे और घायल भेड़ बकरियों का उपचार किया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा टीम सदस्यों सहित मौके पर पहुंचे और सड़क के साथ-साथ लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जो भी इस वारदात में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular