शिमला हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में 18 अक्तूबर को ली गई कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगी। डीजीपी संजय कुंडू के निर्देश पर आठ सदस्यीय विशेष जांच टीम बनाई गई है। एसआईटी की कमान डीआईजी क्राइम विमल गुप्ता को दी गई है। जांच टीम में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, एसपी शिमला मोहित चावला, एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल, एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज, एडिशनल एसपी सोलन अशोक कुमार, डीएसपी हमीरपुर रेनू कुमारी और डीएसपी मुख्यालय मंडी करण सिंह गुलेरिया को शामिल किया गया है। डीजीपी कुंडू ने बताया कि एसआईटी में विभिन्न जिलों के अधिकारियों को इसलिए शामिल किया, क्योंकि इस प्रकरण की जांच का प्रभाव राज्यव्यापी है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इनमें शिमला के रोहड़ू निवासी लकी शर्मा, उसका भाई सनी शर्मा और कांगड़ा के ज्वाली तहसील से मनोज कुमार शामिल हैं। कुंडू ने बताया कि प्रश्नपत्र हल करने में किसी बड़े संगठित गिरोह के हाथ होने को ध्यान में रखते हुए भी जांच होगी। इसके अलावा परीक्षा के संचालन में कमी या गड़बड़ी की भी जांच की जाएगी।
Trending Now