Sunday, July 13, 2025
Homeहमीरपुरहमीरपुर के शुभम का NCPCI में सहायक वैज्ञानिक पद पर हुआ चयन

हमीरपुर के शुभम का NCPCI में सहायक वैज्ञानिक पद पर हुआ चयन

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस के मानक मुख्य आरक्षी (HHC) का बेटा शुभम शर्मा न्यूक्लियर पावर काॅर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) में सहायक वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुआ है। नाभिकीय वैज्ञानिक (Nuclear Scientist) बनने पर हमीरपुर पुलिस लाइन में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात पिता कर्मचंद शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है।

हिमाचल पुलिस के HHC का बेटा बना न्यूक्लियर का सहायक वैज्ञानिक, IPS आकृति ने दी शाबाशी

सहायक वैज्ञानिक बने शुभम ने जमा दो की पढ़ाई भोरंज तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर से हासिल की है। इसके बाद वो बीएससी की पढ़ाई करने धर्मशाला चला गया। बचपन से ही होशियार बेटे शुभम ने अपने सपनों को साकार करने के लिए आईआईटी मंडी (IIT Mandi) में एमएससी में दाखिला लेने के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी थी।

निश्चित तौर पर प्रतिष्ठित संस्थान में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति की शानदार उपलब्धि से शुभम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बना है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा (IPS Aakriti Sharma) ने शुभम को अपने कार्यालय में बुलाकर न केवल शानदार उपलब्धि पर बधाई दी, बल्कि सम्मानित भी किया। भोरंज तहसील के लगमन्वी गांव के रहने वाले शुभम शर्मा की माता गृहणी है।

पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने कहा कि शुभम की सफलता पर हमीरपुर पुलिस भी गर्व महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि समूची हमीरपुर पुलिस शुभम के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है।

Most Popular