Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलाशोघी तारादेवी सड़क पर कार और एच्आरटीसी बस की भिडंत

शोघी तारादेवी सड़क पर कार और एच्आरटीसी बस की भिडंत

शिमला : शोघी और तारादेवी सड़क पर बस और कार में आमने सामने टकरा गई है । इस हादसे में कार में सवार तीन लोगो और बस में सवार 6 लोगो को चोटे आई है ।

जानकारी के अनुसार यह हादसा पथ परिवहन निगम की लोकल बस और आई 20 कार के बीच हुई । पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज किया है ।

Most Popular