Sunday, September 14, 2025
Homeलाहुल-स्पीति16,580 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा हल्के वाहनों के लिए खुला

16,580 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा हल्के वाहनों के लिए खुला

सामरिक दृष्टि के चलते शिंकुला मार्ग को ऑल वेदर रोड बनाने के लिए योजक परियोजना ने तेज किये प्रयास

परियोजना निदेशक विकास गुलिया ने हरी झंडी दिखाकर मनाली की ओर वाहनों को किया रवाना

रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जिला में सामरिक महत्त्व का शिंकुला दर्रा मार्ग सीमा सड़क संगठन के योजक परियोजना ने आज हल्के वाहनों के लिए खोल दिया हैै यह मार्ग गत जनवरी माह में भारी हिमपात होने के कारण यह मार्ग बंद हो गया था। सीमा सड़क संगठन योजक परियोजना के निदेशक कर्नल विकास गुलिया ने हरी झंडी दिखाकर की ओर से आये वाहनों को16,580 फुट ऊंचे दर्रे के टॉप से मनाली चंडीगढ़ की ओर आज रवाना किया।

गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि के चलते योजक परियोजना ने इस नीमू पदम दारचा एनपीडी 300 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग को ऑल वेदर रोड बनाने के लिए क्वायद तेज कर दी है। और इस मार्ग को 23 जनवरी तक बहाल रखा थाा, लेकिन शिंकुला दर्रा पर भारी हिमपात के चलते 2 महीने के अंतराल में रिकॉर्ड समय में विषम परिस्थितियों में 0 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में अथक प्रयासों से आज पुनः एक बार बहाल किया है। परियोजना निदेशक कर्नल विकास गुलिया ने कहा कि शिंकुला दर्रा में 4 किमी के करीब लंबी सुरंग का निर्माण कार्य भी योजक परियोजना जल्द आरंभ करने जा रही है। इस सुरंग के निर्माण कार्य पर 1650 करोड़ के करीब निर्माण लागत का अनुमान है।

जानकारी देते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि इस मार्ग की संवेदनशीलता और वर्तमान में मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम पदुम, एसडीएम लाहौल, बीआरओ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग ने दोनों पक्षों ने निर्णय लिया है कि इस मार्ग पर अभी केवल स्थानीय फोर बाई फोर हल्के वाहनों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक ही आवाजाही की अनुमति होगी। आगामी आदेश तक दारचा से आगे पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी पर्यटक वाहन को दारचा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस विभाग को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कर्नल विकास गुलिया ने इस अवसर पर मार्ग की बहाली में जुटे अधिकारियों व श्रमिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर ऑफिसर कमांडिंग योजक परियोजना 126 आरसीसी अरविंद कुमार, ऑफिसर इंचार्ज अरविंद त्रिपाठी, सिद्धांत देशमुख, एसडीएम जांस्कर सोनम दोरजे सरपंच सोनम नोरबू सहित अन्य योजक परियोजना के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Most Popular