Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलाशिमला : कोरोना पॉजिटिव मंडी के युवक की आइजीएमसी में मौत

शिमला : कोरोना पॉजिटिव मंडी के युवक की आइजीएमसी में मौत

हिमाचल जहां कल तक कोरोना फ्री स्टेट में अपनी जगह बनाने जा रहा था वहां कल शाम से हिमाचल के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है । ताजा जानकारी के अनुसार आज हिमाचल में दूसरे कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।

मंगलवार को मंडी जिले के सरकाघाट के कोरोना पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार यह युवक नोएडा से लौटा था व इसकी किडनी में दिक्कत थी। सोमवार शाम को इसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया था, जहां आज उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। नेरचौक से इसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है। अब दूसरी रिपोर्ट का इंतजार है। 

नेरचौक मेडिकल कॉलेज प्राचार्य रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, संक्रमित युवक की मौत के बाद आईजीएमसी में डॉक्टरों समेत पूरा स्टाफ क्वारंटीन कर दिया गया है। 

Most Popular