Tuesday, September 16, 2025
Homeक्राइमshimla: रोहड़ू व दिल्ली के युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

shimla: रोहड़ू व दिल्ली के युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

राजधानी पुलिस की एसआईयू टीम ने छोटा शिमला क्षेत्र में रोहड़ू के आशिष कुमार और दिल्ली के इस्लाम को  20.20 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है । दरअसल पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी की छोटा शिमला के
आस पास दो युवक चिट्टा बेचने का कारोबार कर रहे है । एसआईयू टीम ने युवाओ को नशे बेचने वाले इन तस्करो को दबोचने के लिए सूचना एकत्रित करने के बाद जाल बिछाया और दोनो को दबोच लिया । पुलिस उक्त दोनो आरोपियो से पुछताछ कर रही है कि आखि इन्होंने चिटटा कंहा से लाया और इसे आगे कहा और सप्लाई किया जाना था । पुलिस ने इस मामले में छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज किया है और आगामी जांच अमल मे ला रही है ।

Most Popular