Monday, September 15, 2025
Homeक्राइमshimla : प्रतिबंधित दवा के साथ युवक गिरफ्तार

shimla : प्रतिबंधित दवा के साथ युवक गिरफ्तार

राजधानी शिमला की पुलिस ने प्रतिबंधित टैबलेट नाइट्रोजन-10 के साथ एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है।  पुलिस ने गश्त के दौरान लालपानी रोड पर गोपाल चौहान को नशीली दवा की 27 गोलियों के साथ पकड़ा है । गोपाल मूल रूप से जिला मंडी की सरकाघाट तहसील का रहने वाला है।  बताया जा रहा है कि सदर थाना की पुलिस टीम लालपानी रोड पर रोजाना की तरह गश्त कर रही थी। सडक़
किनारे बैठा गोपाल पुलिस को आता देख कर घबरा गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो
उसमें से प्रतिबंधित नशीली दवा मिली।

Most Popular