Thursday, August 14, 2025
Homeशिमलाshimla : ग्लेशियर की चपेट में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त

shimla : ग्लेशियर की चपेट में आने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त

शिमला जिला के नारकंडा में ग्लेशियर की चपेट में आने से एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे के वक़्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्प्ताल ले जाया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1:30 बजे गाड़ी नंबर HP06A 6203 नारकंडा के बटनाल थानेदार में ग्लेशियर की चपेट में आने से गहरी खाई में गिर गई है जिसमे सवार लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए नारकंडा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में चमन लाल (63) निवासी कुमारसैन,स्वीटी(35) इनाया (8) साल शामिल है। डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने बताया कि घायलों को मामूली चोटे आई है।

Most Popular