शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जिसमे एक छात्र और छात्रा की जान चली गई। दोनों ही शिमला के निजी विश्वविद्यालय एपीजी के विद्यार्थी थे।
हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर शोघी-मेहली बाईपास रोड पर ब्योलिया इलाके में दोची गांव के पास हुआ।
जहां बाइक सवार छात्र के एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई। बताया गया कि हादसे में छात्र-छात्रा सिर पर गंभीर चोंटें लगने से लहुलुहान हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई है।
जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान कोलकाता निवासी 26 वर्षीय दीवाग्तो मंडल और मध्य प्रदेश निवासी 22 वर्षीय अदिति चुर्तेवेदी के रूप में हुई है। ट्रक का नंबर (HP 22-1299) और बाइक का नंबर (PB 27-7119) था।
वहीं, हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में केस भी दर्ज कर लिया है।
मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजने के साथ ही साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन समेत मृतक छात्रों के परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।