शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते समरहिल इलाके के जंगल में फंदे से लटकी मिली 26 वर्षीय जिला परिषद सदस्य कविता कण्टू की मौत के मामले में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। इसकी वजह से यह मामला लगातार उलझता चला जा रहा है।
कविता की मौत के बाद पहले तो उसके कमरे से एक नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने Sorry to everyone, Love you Dad! (सभी को सॉरी, लव यू पापा!) लिखकर मामले को और अधिक उलझा दिया।
क्या कहती है पोस्टमोर्टम रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि कविता की मौत गर्दन की हड्डी टूटने से हुई है। हालांकि यह हत्या थी या हादसा यह स्पष्ट नहीं हो पाया। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवती ने फांसी लगाई या फांसी पर लटकाया गया।
विशेषज्ञों की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करेगी। विशेषज्ञों के अनुसार फांसी पर लटकने से गर्दन की पीछे की हड्डी और नसें काफी खिंच जाती हैं और कई बार टूट भी जाती हैं। वहीं हत्या में भी यही बात लागू हो सकती है। लिहाजा मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है।